Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 1,032 नये मामले, 67 मरीजों की मौत

ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 1,032 नये मामले, 67 मरीजों की मौत

ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 6,033 पर पहुंच गयी जबकि 1,032 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,79,737 हो गयी। ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,050 हो गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2021 17:43 IST
Odisha logs 1,032 new COVID-19 cases, 67 more deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 6,033 पर पहुंच गयी।

भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 6,033 पर पहुंच गयी जबकि 1,032 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,79,737 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,050 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,773 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,58,601 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में सर्वाधिक 12 मरीजों की मौत हुई, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। 

अधिकारी के मुताबिक सुंदरगढ़ जिले में 11, कटक में 10, पुरी में छह और ढेंकानल में कोरोना महामारी के कारण पांच लोगों की जान गयी। ओडिशा में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में से 598 मामले पृथक-वास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष मामले संपर्क का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में ही संक्रमण के सर्वाधिक 237 नये मामले सामने आए, इसके बाद कटक में 154 नये मरीज मिले। राज्य के 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से कम नये मामले सामने आए। 

इस बीच भुवनेश्वर शहर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां 100 फीसदी योग्य लोगों को वैक्सीनेट कर दिया गया है। यहां 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ ने बताया कि लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई और 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

भुवनेश्वर में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 9 लाख लोग हैं, जिनमें से लगभग 31 हजार हेल्थ केयर वर्कर और 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर हैं। आंकड़ों के अनुसार, करीब 5 लाख 17 हजार लोग ऐसे में जिनकी उम्र 18 से 44 साल के बीच है जबकि करीब 3 लाख 25 हजार लोग ऐसे हैं जिनकी 45 साल से ज्यादा है। सभी को वैक्सीन दी जा चुकी है। अंशुमान रथ के मुताबिक, भुवनेश्वर में कोरोना वैक्सीन की 18 लाख 16 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement