भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 6 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG’s) को स्मार्टफोन मुहैया कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव में महिला उद्यमिता पर आधारित एक संगोष्ठी में कहा, "हमारी सरकार के पहले कदम के तहत 6 लाख मिशन समूह को स्मार्टफोन देकर डिजिटली सशक्त बनाया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि 2001 में एक परियोजना के रूप में शुरू किया गया मिशन शक्ति 70 लाख महिलाओं, 6 लाख समूहों, 5,000 करोड़ रुपये की बचत और 2000 करोड़ रुपये के सालाना बैंक एक्सपोजर के साथ एक आन्दोलन में बदल गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई निवास स्थान नहीं है, जो मिशन शक्ति समूह से न जुड़ा हो।
इस मौके पर आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री पटनायक कहा, "हरेक दूसरा घर मिशन शक्ति का सदस्य है। हमने मातृत्व मृत्यु दर में सर्वाधिक गिरावट लाने में सफलता प्राप्त की है। हमारा नवजात मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। हमारे यहां संस्थागत प्रसव रिकार्ड 90 फीसदी होता है।"
उन्होंने कहा, "जब भी हमारी सरकार कोई पहल करती है, चाहे ममता या बिजू स्वास्थ कल्याण योजना हो या भूमि अधिकार, राज्य हमेशा महिलाओं के लिए अतिरिक्त कदम उठाता है।"
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में कहा कि वह मिशन शक्ति योजना के तहत 6 लाख महिलाओं को डिजिटल मुख्यधारा से जोड़ने की पहल के तहत ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।