Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में Coronavirus के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत

ओडिशा में Coronavirus के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,530 हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 409 हो गई। 

Reported by: Bhasha
Published on: August 23, 2020 14:53 IST
ओडिशा में Coronavirus के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ओडिशा में Coronavirus के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत 

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,530 हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 409 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत का कारण कुछ और पाया गया। 

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,879 मामले पृथक-वास केन्द्रों में सामने आए, वहीं 1,114 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमारी की चपेट में आए। ये नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि कटक और रायगढ़ा में दो-दो तथा बोलनगीर, गजपति और नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “बहुत दु:ख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया।” अधिकारी ने बताया कि राज्य में 25,791 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जबकि 52,277 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 13,02,711 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 68,906 नमूनों की जांच शनिवार को ही की गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement