भुवनेश्वर: ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,709 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,331 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1,709 मामलों में से 985 पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और बाकी मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए।
खुर्दा जिले में 221, मयूरभंज में 121 और कटक में 115 मामले सामने आए। ओडिशा में वर्तमान में 14,692 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,75,749 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 6.34 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 46 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
अगर एक दिन पहले की बात करें तो 31 अक्टूबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,470 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हुई थी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,90,116 हो गई थी और मृतकों की संख्या 1,320 पर पहुंच गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने 31 अक्टूबर को बताया था कि सभी 30 जिलों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 853, विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के थे और बाकी स्थानीय तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के थे। 31 अक्टूबर को खुर्दा जिले में सर्वाधिक 170 मामले सामने आए थे।
वहीं, अगर 30 अक्टूबर की बात करें तो 30 अक्टूबर को ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए थे, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,646 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,308 हो गई थी।