Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में मिले कोरोना वायरस के 2470 नये केस, 17 और मरीजों की मौत

ओडिशा में मिले कोरोना वायरस के 2470 नये केस, 17 और मरीजों की मौत

ओडिशा में 2,470 और लोगों को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए, जबकि 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 15, 2020 14:24 IST
ओडिशा में मिले कोरोना वायरस के 2470 नये केस, 17 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में मिले कोरोना वायरस के 2470 नये केस, 17 और मरीजों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में 2,470 और लोगों को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए, जबकि 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,462 नए मामले सामने आए, जबकि 1,008 लोगों को संपर्क ट्रेसिंग के दौरान संक्रमित पाया गया। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर आता है, में सबसे अधिक 368 मामले सामने आए। उसके बाद कटक में 186 और अंगुल में 170 मामले सामने आए। 

उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार, कटक और सुंदरगढ़ में तीन-तीन, गंजाम में दो और बालासोर, बौध, जाजपुर, कालाहांडी और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि गंजाम में अब तक 225 मौतें हुई हैं, इसके बाद खुर्दा में 189 और कटक में 94 मौतें हुई हैं। 

उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 25,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,35,763 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 39.21 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बुधवार को हुई 42,148 जांच शामिल हैं।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 67708 नए मामले दर्ज किए गए हैं और देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7307097 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की बात करें तो उनमें भी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 81561 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 63,83,441 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 87.35 प्रतिशत हो गया है।

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी अब पहले के मुकाबले कम हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 680 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 111266 लोगों की जान ले चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement