Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शरीर से जुड़े बच्चों के ऑपरेशन के लिए नवीन पटनायक ने एक करोड़ की मदद स्वीकृत की

शरीर से जुड़े बच्चों के ऑपरेशन के लिए नवीन पटनायक ने एक करोड़ की मदद स्वीकृत की

दिल्ली के एम्स में इलाजरत शारीरीक तौर पर जुड़े हुए जुड़वा बच्चों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये की मदद स्वीकृत की है। दोनों बच्चों के शरीर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 29, 2017 23:57 IST
Navin patnaiyak- India TV Hindi
Navin patnaiyak

भुवनेश्वर: दिल्ली के एम्स में इलाजरत शारीरिक तौर पर जुड़े हुए जुड़वा नवजात बच्चों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये की मदद स्वीकृत की है। दोनों बच्चों के शरीर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। एम्स में इनका ऑपरेशन 15 अगस्त को करने की योजना है। ऑपरेशन के जरिए दोनों का शरीर एक-दूसरे से अलग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नवजात का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से प्राप्त सुझाव के आधार पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह राशि स्वीकृत की गई है। एम्स न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अशोक महापात्रा जो कि जुड़वा बच्चों का इलाज कर रहे हैं,  ने कहा कि संस्थान की तरफ से सिंगापुर, यूएस, यूके और साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है जिनके पास इस तरह के ऑपरेशन का अनुभव है। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त को ऑपरेशन करके दोनों बच्चों को शरीर के स्तर पर एक-दूसरे से अलग कर दिया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement