कटक: शहर के बाहरी क्षेत्र में जगतपुर के निकट मंगलवार की शाम को एक बस के महानदी पुल से गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तालचर से कटक जा रही निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 फुट गहरे सूखे नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ। कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंचे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और खेल मंत्री चन्द्र सारथी बेहरा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये। उन्होंने अग्निशमन सेवा और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राहत अभियान तेज करने के भी निर्देश दिये।