Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढही, 1 की मौत

ओडिशा: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढही, 1 की मौत

ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक निमार्णाधीन इमारत की छत गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 25, 2020 11:57 IST
Bhubaneswar airport, Odisha Bhubaneswar airport, Odisha, Bhubaneswar airport death
Odisha: 1 dead, 1 injured after under-construction roof collapses at Bhubaneswar airport | India TV

भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक निमार्णाधीन इमारत की छत गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो। इस घटना में एक शख्स घायल भी हो गया। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के साथ टर्मिनल 2 को जोड़ने वाली निमार्णाधीन इमारत शुक्रवार रात ढह गई। पुलिस के अनुसार, ढही छत के नीचे फंसने से व्यक्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित की पहचान एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में लगे एक ट्रक के हेल्पर अन्तर्यामी गुरु के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति को भुवनेश्वर के ही कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे की खबर मिलते ही दमकलकर्मी, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने कहा, ‘हमने बचाव अभियान के कर्मियों के सहयोग से एक शव को बरामद किया है, जो कंक्रीट के नीचे फंसा हुआ था।’ निर्माण फर्म के अधिकारी ने दावा किया कि सभी सुरक्षा उपाय किए गए थे। एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य करने वाली फर्म दिलिप कंस्ट्रक्शंस के एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी कर्मचारी छत से नीचे उतर गए थे और दिन का काम खत्म हो गया था। मजदूरों के लौटते समय यह हादसा हुआ।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement