नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या ऑड इवन (Odd Even) योजना फिर लागू हो रही है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका जवाब दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब आसमान साफ हो गया है, ऐसे में इस योजना को फिर से लागू करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वायू प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक ऑड इवन योजना लागू की हुई थी जिसके तहत ऑड तारीख वाले दिन ऑड नंबर प्लेट वाले वाहन और इवन तारीख के दिन इवन नंबर प्लेट वाले वाहन ही दिल्ली की सड़कों पर चल सकते थे। यह योजना सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक लागू रहती थी।
ऑड इवन योजना के खत्म होने के दिन यानि 15 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि योजना को फिर से लागू करने के बारे में फैसला 18 नवंबर को किया जाएगा। लेकिन 2 दिन से दिल्ली वायू प्रदूषण कुछ हद तक नियंत्रित हो गया है और आसमान भी साफ दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब ऑड इवन योजना को आगे लेगू नहीं किया जाएगा।
ऑड इवन योजना की वजह से दिल्ली वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिनके पास अपनी गाड़ियां थी वे इस योजना की वजह से रोजाना अपनी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब योजना के आगे नहीं बढ़ने से दिल्ली वालों को राहत मिली है।