कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन के साथ चलतबगन दुर्गा पूजा पंडाल में 'सिंदूर खेला' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नुसरत जहान ने कहा कि "मैं भगवान की विशेष संतान हूं। मैं सभी त्योहार मनाती हूं। मैं मानवता को किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करती हूं। उन्होनें कहा कि मैं बहुत खुश हूं, विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते।"
इससे पहले हाल ही में तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की दुर्गा पूजा मौलानाओं को नागवार गुजरी था। सहारनपुर के मुफ्ती असद कासमी ने नुसरत जहां की दुर्गा पूजा को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दे डाली थी। मुफ्ती कासनी ने नुसरत पर मुसलमान होकर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाया था।
मुफ्ती असद कासमी ने कहा था कि इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल जरूरत नहीं है जो मुस्लिम नाम रखकर इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं।
नुसरत जहां इस्लामिक धर्मगुरुओं के निशाने पर पहले भी आती रही हैं, इस्लामिक धर्मगुरुओं ने नुसरत जहां की बिंदी तथा सिंदूर लगाने को लेकर आलोचना की थी।