नई दिल्ली: बंगाली फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां का कहना है कि ईद वाले दिन उन्हें 10 हजार से ज्यादा जय श्री राम वाले मैसेज मिले। वे इंडिया टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे 10 हजार से ज्यादा 'जय श्रीराम' के मैसेज आए, ईद वाले दिन। ईद मुबारक भेजने वाले कम, जय श्री राम भेजने वाले ज्यादा। मैंने सबको धन्यवाद दिया। मुझे इस बात की खुशी है।' आप की अदालत के इस स्पेशल शो में नुसरत के साथ मिमी चक्रवर्ती ने भी रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया।
रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि ममता बनर्जी एक बार 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर प्रदर्शनकारियों पर क्यों नाराज हुईं तो नुसरत जहां ने कहा: 'भगवान का नाम लेना कोई गुनाह वैसे है नहीं, पर भगवान का नाम अगर कोई पॉलिटिकली इनवॉल्वड करके लेता है, और इस इंटेन्शन से लेता है कि आप किसी को थोड़ा परेशान करोगे, तो वो गलत है। मैं बहुत न्यूट्रल ग्राउंड से आज ये बात बोल रही हूं।'
बरेली के एक उलेमा के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि नुसरत जहां अब मुस्लिम नहीं है क्योंकि उसने जैन युवक से शादी की और हिंदू रिवाजों के मुताबिक 'सिंदूर' लगाया और चूड़ियां पहनी, नुसरत जहां ने कहा: 'किसी को हक नहीं ये कहे कि मुझसे मेरा धर्म छीन लिया जाए या मुझसे मेरा ईमान छीन लिया जाय। अगर मैं अल्लाताला के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में नहीं हूं, तो मुझे उम्मीद है कि और कोई भी नहीं है। इसलिए कोई किसी का मजहब नहीं छीन सकता, मजहब हमारी अपनी बात है और मेरा ईमान पक्का है। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहनने से मेरा ईमान नहीं डगमगाता है, ये मैं उन्हें कह देना चाहती हूं।'