Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 765 पहुंची

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 765 पहुंची

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार तक 743 पहुंच चुकी है। यहां शुक्रवार तक के आंकड़ो के अनुसार 12441 सैंपल लिए गए है। अहमदाबाद में ज्यादातर मालमें मध्य क्षेत्र 292 और दक्षिण क्षेत्र 283 आए है।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated on: April 18, 2020 20:00 IST
coronavirus infected cases latest news in Ahmedabad- India TV Hindi
Image Source : PTI Numbers of coronavirus infected patients reached 743 in Ahmedabad

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार तक 765 पहुंच चुकी है। यहां शुक्रवार तक के आंकड़ो के अनुसार 12441 सैंपल लिए गए है। अहमदाबाद में ज्यादातर मालमें मध्य क्षेत्र 292 और दक्षिण क्षेत्र 283 आए है। गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,275 हो गई। राज्य में महज 12 घंटे में 176 नए मामले सामने आए। राज्य में शुक्रवार शाम तक कोरोना के 1,099 मामले थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा, "कुल 1,136 सक्रिय मामलों में से 1,129 की हालत स्थिर है, जबकि सात अभी भी वेंटिलेटर पर हैं, उनकी हालत गंभीर है।" शनिवार को सात कोरोना मरीजों की मौत हुई, इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 48 हो गई। 48 मौतों में से, अहमदाबाद में 25, वड़ोदरा में 7, सूरत में 6 और भावनगर में 3 मौतें हुई हैं।

इलाज के बाद दो मरीजों को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। इलाज के बाद अब तक कुल 88 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में कुल 16,925 लोग क्वारंटीन में हैं,जहां 14,471 घर में क्वारंटीन में हैं, वहीं सरकारी सुविधाओं में 2,266 और निजी सुविधाओं में 188 हैं। इस बीच, केंद्र से गुजरात सरकार द्वारा अनुरोध किए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग (आरएटी) किट की पहली खेप राज्य में पहुंच गई है। गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,275 हो गई। राज्य में महज 12 घंटे में 176 नए मामले सामने आए। राज्य में शुक्रवार शाम तक कोरोना के 1,099 मामले थे।

अहमदाबाद पॉजिटिव मामले

  • 18 अप्रैल 143
  • 17 अप्रैल  74
  • 16 अप्रैल  93
  • 15 अप्रैल   76
  • 14 अप्रैल 42
  • 13 अप्रैल 36

अहमदाबाद टेस्ट सैंपल क्लेक्शन 

  • 17 अप्रैल 1600
  • 16 अप्रैल 1954
  • 15 अप्रैल 1328
  • 14 अप्रैल 1627
  • 13 अप्रैल  604

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement