कांडला: पाकिस्तान जा रहे एक चाइनीज शिप पर बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च करने वाले इक्विपमेंट्स मिले हैं। ये चाइनीज शिप चीन के जियांगयिन पोर्ट से कराची के लिए रवाना हुआ था। ये जहाज जब भारतीय समुद्री सीमा से गुजर रहा था, उसी वक्त इस पर सेंसिटिव मैटेरियल होने का शक हुआ। इंटेलिजेंस एजेंसीज के अलर्ट पर चाइनीज शिप को गुजरात के कांडला पोर्ट पर रोका गया और शिप की जांच की गई।
शिप की जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ जा रहे इस जहाज में न्यूक्लियर वेपन ले जाने वाली मिसाइल को लॉन्च करने वाले इंस्ट्रूमेंट का पार्ट मौजूद है। आपको बता दें कि इंटेलिजेंस एजेंसियों के अलावा DRDO के साइंटिस्ट और कस्टम ऑफिशियल्स भी शिप की जांच में शामिल हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इक्विपमेंट की शेप और साइज देखकर पता चलता है कि ये वो मशीन है, जो बैलेस्टिक मिसाइल का फ्रंट सेक्शन बनाने में काम आती है। ऐसा शक है कि न्यूक्लियर वेपस की टेकनीक चोरी छिपे चीन से पाकिस्तान भेजी जा रही थी।
क्योंकि, चीन पाकिस्तान को हथियार और मिसाइल डेवलप करने में पूरी मदद करता है इसलिए इस चाइनीज शिप पर आशंका होने पर उसकी सघन तलाशी ली गई। हालांकि, चाइनीज अथॉर्टीज का कहना है कि इस शिप पर इंडस्ट्रियल व्यॉलर हैं।