Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार में लागू नहीं होगा NRC, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

बिहार में लागू नहीं होगा NRC, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल सेक्यूलर ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता कानून के पक्ष में वोट किया था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 20, 2019 15:38 IST
NRC will not be implemented in Bihar says Chief Minister Nitish Kumar
Image Source : TWITTER NRC will not be implemented in Bihar says Chief Minister Nitish Kumar

पटना। देश के कुछ शहरों नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लागू नहीं किया जाएगा, हालांकि नागरिकता कानून को लेकर नीतीश कुमार ने कोई बयान नहीं दिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता कानून के पक्ष में वोट किया था। 

संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कारण कुछ विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड आलोचना की थी, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ''हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी।'' जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में गया के गांधी मैदान में आयोजित जन जागरूकता सम्मेलन सह जनसभा में 258 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत वाली 59 योजनाओं का उद्घाटन एवं 699 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत वाली 193 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए नीतीश ने कहा, ''हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी''। विपक्षी राजद और कांग्रेस का नाम लिए उनकी ओर इशारा करते हुए जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने कहा '' जो लोग भड़का रहे हैं, उन्होंने अपने राजपाट के दौरान उन्हें कौन सी सुविधायें दी हैं। हमलोगों ने हर वर्ग के लिये काम किया है''। 

मुख्यमंत्री ने कहा था '' बिहार के हितों के साथ-साथ राज्य के इलाकों के विकास के लिये काम करते रहेंगे।'' उन्होंने गया जिला स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी को केंद्र सरकार द्वारा बंद किए जाने की मीडिया में आयी खबरों की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि आप सब को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement