Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NRC को लेकर RSS का बड़ा बयान, कहा- पूरे देश में लागू होना चाहिए यह प्रयोग

NRC को लेकर RSS का बड़ा बयान, कहा- पूरे देश में लागू होना चाहिए यह प्रयोग

असम में एनआरसी के बाद देश के कई राज्यों के इसको लेकर बहस जारी है। कुछ राज्य एनआरसी के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध करते हैं। इस बीच आरएसएस के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 18, 2019 16:32 IST
RSS
Image Source : PTI (FILE) प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। असम में एनआरसी के बाद देश के कई राज्यों के इसको लेकर बहस जारी है। कुछ  राज्य एनआरसी के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध करते हैं। इस बीच आरएसएस के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “एनआरसी पूरे देश में लागू होना चाहिए। किसी भी सरकार का कार्य है कि देश में घुसपैठियों की पहचान करे और नीति बना कर उसके आधार पर उचित कार्रवाई करे। अभी तक यह प्रयोग केवल असम में हुआ है। इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।”

राम मंदिर पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना रहा है कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर सभी बाधाओं को समाप्त किया जाना चाहिए।अब इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है,अब सबको निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।और हम आशा करते हैं कि निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में आयेगा।

‘सामान आचार संहिता सभी के हित में”

भय्याजी जोशी ने कहा कि समान आचार संहिता लागू करने की मांग काफी पुरानी है। संविधान निर्माण के समय ही इसका फैसला हो जाना चाहिए था। यह सभी के हित में है और किसी भी देश में उसके नागरिकों के लिए एक समान कानून होना ही चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement