Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीफ के बाद बिरयानी पर बवाल, हिंदू रानी और बिरयानी की कहानी

बीफ के बाद बिरयानी पर बवाल, हिंदू रानी और बिरयानी की कहानी

ये एक ऐसा भोजन है, जिसमें पेट से लेकर आत्मा तक तृप्त हो जाती है। गरीब और अमीर सब खाते हैं लेकिन किसी ने सोचा नहीं होगा कि नफरत फैलाने वालों की नजर बिरयानी की कढ़ाई पर भी है।

Written by: India TV News Desk
Published on: October 31, 2017 10:52 IST
biryani-controversy- India TV Hindi
biryani-controversy

नई दिल्ली: ताजमहल मंदिर है या मस्जिद। ये विवाद सुलझा भी नहीं था कि अब एक नई बहस छिड़ गई है। बिरयानी का असली नाम है क्या। मतलब बिरयानी के शौकिनों ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी ये बहस इस पर होगी की बिरयानी हिंदू है या मुस्लिम। मुंबई में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मुगलों के दौर में वीरा रानी नाम की एक रानी हुआ करती थी। उनके नाम पर सेवकों ने बिरहा रानी नाम का भोजन तैयार किया था। बाद में मुगलों ने रानी को कैद कर लिया और उस भोजन को अपना नाम दे दिया। तब से वो बिरयानी नाम हो गया

खाने खिलानों का ये एक ऐसा दौर है, जिसमें बीफ से लेकर बिरयानी तक पर जमकर सियासत हुई। कईयों की जान चल गई, ना जाने कितने घायल हो गए। अब सोशल मीडियो पर इस खबर को कौन फैला रहा है इस पर पीएम से शिकायत भी हो चुकी है। पीएम से चिट्ठी में कहा गया है कि माहौल को बिगाड़ने की साजिश हो रही है।

ये एक ऐसा भोजन है, जिसमें पेट से लेकर आत्मा तक तृप्त हो जाती है। गरीब और अमीर सब खाते हैं लेकिन किसी ने सोचा नहीं होगा कि नफरत फैलाने वालों की नजर बिरयानी की कढ़ाई पर भी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement