शिरडी में करीब चार दिन से चल रहा सिक्कों का झगड़ा आखिरकार सुलझ गया है। आरबीआई उन सभी 8 नेशनल बैंकों को निर्देश दिया है कि वे साईं मंदिर को मिलने वाले सिक्कों के चढ़ावे को एक बार फिर से जमा करना शुरू करें। बता दें कि साई मंंदिर में चढ़ने वाले सिक्कों की गिनती में मुश्किल के चलते बैंकों ने इतनी बड़ी संख्या में सिक्के लेने से इनकार कर दिया था।
बुधवार को सांई ट्रस्ट और बैंकों के बीच हुई बैठक में ये फ़ैसला भी किया गया है कि बैकों में सिक्कों को रखने की जगह भी अब साई ट्रस्ट ही उपलब्ध करायेगा, साथ में सुरक्षा भी देगा।
बता दें कि तिरुपती के बाद सबसे ज़्यादा चढावा शिरडी के साई मंदिर को ही मिलता है और इन चढ़ावों की सप्ताह में दो बार गिनती होती है। हर हफ्ते करीब 8 से 10 लाख रुपये के सिक्के दान में मिलते है जो महीने में 32 लाख और साल में करीब 4 करोड होते हैं। गिनती के बाद इन्हें बैंकों में जमा करा दिया जाता है।