नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप ले लिया है। देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहुत सारे लोग अपने गांवों का रुख करने लगे हैं। इस बीच उत्तर रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के लिए 5 स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है।
ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से अपने सीट बुक करवानी होगी और यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। इन ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है।
- 04076 नई दिल्ली से दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा)- ये ट्रेन 17 अप्रैल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात के 23.15 बजे चलेगी और अगले दिन रात में 21.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर सेंट्रेल, एशबाग, बादशाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
- 04402 आनंद विहार टर्मिनल से सीतामणि ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा)- ये ट्रेन 16 अप्रैल से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात के 23.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से चलेगी और तीसरे दिन रात में 00.25 बजे सीतामणि पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडिहार, गाजीपुर, युसूफपुर, बलिया, सुराईमानपुर, छपरा, दिगवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रुन्नी सैदपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
- 04004 आनंद विहार से भागलपुर ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा)- ये ट्रेन 15 अप्रैल को रात 23.00 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन शाम को 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल जंक्शन, पटना, पटना साहिब, बख्तियारपुर, मोकामा, लकीसराय, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
- 04088 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा)- ये ट्रेन 17 अप्रैल को आनंद विहार से सुबह के 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 7.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल जंक्शन, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
- 04090 नई दिल्ली से राजगीर ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा)- ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 16 अप्रैल को शाम 19.25 बजे बजे चलेगी और अगले दिन 16.55 बजे राजगीर पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, निहालगढ़, मुसाफिर खाना, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, डुंमराव, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ और नालंदा आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।