Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजनीतिक टिप्पणियां सैनिकों के मनोबल पर असर नहीं, जारी रहेगा अभियान : उत्तरी कमान प्रमुख

राजनीतिक टिप्पणियां सैनिकों के मनोबल पर असर नहीं, जारी रहेगा अभियान : उत्तरी कमान प्रमुख

सेना को निशाना बनाकर पूर्व मुख्मयंत्रियों-- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा दिये गये बयानों को तवज्जो नहीं देते हुए एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे बयानों से भारतीय सशस्त्रबलों के मनोबल पर असर नहीं पड़ता है और वह ‘अपने शासनादेश’ के तहत आतंकवाद निरोधक अभियान जारी रखेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 08, 2019 10:15 IST
Political Parties in Kashmir
Political Parties in Kashmir

राजनीतिक दलों की ओर से सेना पर होने वाली छींटाकशी पर सेना ने करारा जवाब दिया है। सेना को निशाना बनाकर पूर्व मुख्मयंत्रियों-- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा दिये गये बयानों को तवज्जो नहीं देते हुए एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे बयानों से भारतीय सशस्त्रबलों के मनोबल पर असर नहीं पड़ता है और वह ‘अपने शासनादेश’ के तहत आतंकवाद निरोधक अभियान जारी रखेंगे। 

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सेना विभिन्न बयानों से प्रभावित नहीं होती है। हमें पता है कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति के लिए कटिबद्ध है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने सेना को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने का शासनादेश दिया है और वे अभियान चलाये जा रहे हैं।’’ 

वह कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान को लेकर सेना को निशाना बनाते हुए उमर और महबूबा द्वारा दिये गये बयानों और उनसे सैनिकों के मनोबल पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement