Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिना-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 86 रुपए की बढ़ोतरी

बिना-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 86 रुपए की बढ़ोतरी

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक और बड़ा झटा दिया है। इंडियन ऑयल ने बिना- सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 86 रुपए की बढ़ोतरी की है।

Agencies
Updated : March 01, 2017 18:44 IST
LPG
LPG

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक और बड़ा झटा दिया है। इंडियन ऑयल ने बिना- सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 86 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपए हो गई है जो कि पहले 651.50 रुपए थी। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें की गैस की कीमतों में इस साल यह तीसरी बढ़ोतरी है। हालांकि, पेट्रोल–डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

2 महीने में 152.50 रुपए महंगी हुई गैस

जनवरी से अब तक कीमतों में 152.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। जनवरी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस की कीमतों में मामूली बढ़ोती की थी। इसके बाद फरवरी में अचानक 66.50 रुपए सिलेंडर महंगा कर दिया था। वहीं, इस बार कीमतों में 86 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।

ट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.14 रुपए है। वहीं, मुम्बई में सबसे अधिक 77.46 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में 59.02 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बदलाव 2 जनवरी को हुआ था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement