Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला

हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला

गुजरात में विसनगर कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर विधाय़क के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 25, 2017 16:39 IST
Hardik patel
Image Source : PTI Hardik patel

अहमदाबाद: गुजरात में विसनगर कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर विधाय़क के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट की तरफ से तीन बार समन जारी होने के बाद भी हार्दिक पटेल हाजिर नहीं हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने यह कदम उठाया है। हार्दिक पटेल के साथ सात लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

आपको बता दें कि 23 जुलाई 2015 को विसनगर में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया था। आंदोलनकारियों ने विसनगर से बीजेपी विदायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी। इसी मामले में हार्दिक पटेल को आरोपी बनाया गया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement