Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोएडा में कोरोना वायरस 'हॉट-स्पॉट' की निगरानी कर रहा 'ड्रोन' लापता, तलाश में जुटी पुलिस

नोएडा में कोरोना वायरस 'हॉट-स्पॉट' की निगरानी कर रहा 'ड्रोन' लापता, तलाश में जुटी पुलिस

नोएडा में कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहा यूपी पुलिस का एक 'ड्रोन' अचानक लापता हो गया है।

Edited by: IANS
Published on: April 16, 2020 13:02 IST
Drone- India TV Hindi
Drone

गौतमबुद्ध नगर। नोएडा में कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहा यूपी पुलिस का एक 'ड्रोन' अचानक लापता हो गया है। यह ड्रोन एक सोसाएटी की निगरानी में लगाया गया था। चार-पांच दिन से पुलिस अचानक गायब हुए इस ड्रोन को तलाशने की कोशिशों में जुटी है। फिलहाल अब ड्रोन की तलाश में दूसरे ड्रोन लगाए गए हैं। फिर भी गायब हुआ ड्रोन नहीं मिला है। भर में पिछले तीन हफ्ते से ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी है। इसी बीच 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट घोषित कर इलाके सील किए हैं। नोएडा में भी पहले 22 और अब 27 इलाके सील किए गए हैं। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "नोएडा सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी इन दिनों 'हॉट-स्पॉट' डिक्लेयर कर रखी है। चार-पांच दिन पहले सेक्टर-49 थाना पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी। पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराए पर लेकर निगरानी पर लगा दिया।" गायब होने वाले ड्रोन की अंतिम लोकेशन निमार्णाधीन इमारत सुपरटेक नार्थ आई के करीब थी। देश 

नोएडा सेक्टर-49 थाना सूत्रों के मुताबिक, "ड्रोन कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ान भरवाई। कुछ देर तक ड्रोन वीडियो मिलता रहा। सोसायटी के अंदर का पूरा नजर साफ साफ दिखाई देता रहा। अचानक ड्रोन का संपर्क भू-तल पर मौजूद ऑपरेटर से टूट गया। संपर्क जोड़ने की हर भरसक कोशिश की गई। मगर कामयाबी नहीं मिली।"

आनन फानन में पुलिस और ड्रोन ऑपरेटर कंपनी ने दूसरे ड्रोन को उड़ाकर खोए हुए ड्रोन की घंटों तलाश की। कई घंटे की मेहनत के बाद सुपरटेक नार्थ आई की निमार्णाधीन छत पर ड्रोन पड़े होने की कुछ वीडियो सी दिखाई दी। टीमों तुरंत उस बहुमंजिला इमारत पर जैसे तैसे चढ़कर पहुंची। मगर मौके पर सरियों के बीच में फंसी सीमेंट की बोरी निकली, जोकि दूसरे ड्रोन की वीडियो में खोया हुआ ड्रोन सा लग रही थी।

फिलहाल पांच दिन से नोएडा पुलिस इस खोये हुए ड्रोन को लेकर परेशान है। संभावित इलाकों में कई अन्य ड्रोन भी गायब ड्रोन की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं। ड्रोन के खोने और अभी तक न मिलने की बात की पुष्टि नाम न उजागर करने की शर्त पर नोएडा सेक्टर-49 थाना पुलिस के एक अधिकारी ने भी की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement