Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोएडा पुलिस ने नशे में ड्राइविंग के खिलाफ शुरू किया अभियान

नोएडा पुलिस ने नशे में ड्राइविंग के खिलाफ शुरू किया अभियान

नोएडा: शनिवार को  नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी राजीव नारायण मिश्रा ने नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया जिसके अंतर्गत वो एक सप्ताह लंबी सैर करेंगे। प्रवर्तन अधिकारियों ने इसके

Mohit Kumar
Updated on: May 26, 2015 19:25 IST
नोएडा पुलिस ने नशे में...- India TV Hindi
नोएडा पुलिस ने नशे में ड्राइविंग के खिलाफ शुरू किया अभियान

नोएडा: शनिवार को  नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी राजीव नारायण मिश्रा ने नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया जिसके अंतर्गत वो एक सप्ताह लंबी सैर करेंगे। प्रवर्तन अधिकारियों ने इसके लिए सेक्टर-110 नोएडा एक्सटेंशन रोड पर बैरीकेड्स लगाए। साथ ही रात में अधिक से अधिक दृश्यता के लिए सोलर-लाईट से सुसज्जित यातायात अवरोध भी लगाया गया है।

करीब 50 ऑटो रिक्शा पर बैनर लगाए गए जिससे की लोग नशे में ड्राइविंग के हानिकारक प्रभावों से जागरूक हो सकेंगे।

संवाददाता से बातचीत के दौरान मिश्रा ने बताया, ‘हमने शनिवार से एक सप्ताह लंबी सैर शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे महत्वपूर्ण यातायात स्थानों को कवर करेंगे। सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा है।"

Drink Drive

"हमारे अभियान के दो उद्देश्य हैं - सबसे पहले- नशे में ड्राइविंग के बुरे प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक बनाना जिसके लिए हमने कल पर्चे, पोस्टर बांटे और ऑटो रैली का आयोजन भी किया और दूसरा- हमारे प्रवर्तन चालक का उद्देश्य है कि सड़क से गुजर रहे हर वाहन पर निगरानी रखी जाए।”

Drink Drive1

"हम एक संदेश भेजना चाहते हैं कि नशे की हालत में सड़कों पर ड्राइव करना गलत है," एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement