नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में मंदी का माहौल नहीं है और जीएसटी सभी दलों की सहमति से लागू हुआ है। दिल्ली में एक बुक लॉन्च के कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से देश को दूरगामी हासिल होगा। इससे उन लोगों की पहचान सुनिश्चित होने का रास्ता खुला जिन लोगों के पास कालाधन था। यशवंत सिन्हा का नाम लिए बगैर अरुण जेटली ने कहा कि एक वक्त एक सफल वित्त मंत्री के कार्यकाल में महज चार दिन का विदेशी मुद्रा भंडार बचा था। आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा ने अपने एक लेख में वित्त मंत्री के तौर पर अरुण जेटली की आलोचना की थी। उधर, यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने पिता के विचारों से उलट यह कहा है कि मौजूदा परिवर्तन बेहद क्रांतिकारी है और इसका आनेवाले समय में असर दिखेगा।