Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 371 लागू करने का सवाल ही नहीं है: जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 371 लागू करने का सवाल ही नहीं है: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार का इरादा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 लागू करने का नहीं है। सिंह ने यहां कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 को लागू करने का कोई सवाल ही नहीं है।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2019 22:02 IST
Jitendra Singh
Image Source : @DRJITENDRASINGH Jitendra Singh (File Photo)

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार का इरादा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 लागू करने का नहीं है। सिंह ने यहां कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 को लागू करने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारत सरकार में किसी भी स्तर पर इस तरह की किसी बात पर विचार नहीं किया जा रहा है और यह दुष्प्रचार वे लोग फैला रहे हैं जिनके अवैध हितों पर अनुच्छेद 370 के निरसन से बहुत बुरा असर पड़ा है।’’ 

अनुच्छेद 371 में कुछ विशेष प्रावधान है और यह व्यवस्था पूर्वोत्तर में खासकर कुछ राज्यों में लागू है। यह अनुच्छेद वहां के मूल लोगों का उनके धार्मिक एवं सामाजिक परिपाटी, पारंपरिक कानूनों और प्रक्रियाओं, जमीन और संसाधनों के स्वामित्व और हस्तांतरण आदि के संदर्भ में सुरक्षा प्रदान करता है। 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय कानून दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में स्वत: ही मान्य हैं और जरूरत के हिसाब से एक के बाद एक कर अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब बीत चुका है और अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 371 में मूलभूत अंतर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement