Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत के कड़े रुख से झुका ब्रिटेन, Covishield की दोनों डोज ले चुके भारतीयों के लिए क्वारंटीन की शर्त हुई खत्म

भारत के कड़े रुख से झुका ब्रिटेन, Covishield की दोनों डोज ले चुके भारतीयों के लिए क्वारंटीन की शर्त हुई खत्म

भारत में ब्रिटेन (United Kingdom) के राजदूत एलेक्स एलिस ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके किसी भी भारतीय यात्री को 11 अक्तूबर से उनके देश में क्वारंटीन नहीं रहना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 07, 2021 23:35 IST
कोविशील्ड (Covishield) ले चुके भारतीयों के लिए यूके में क्वॉरंटीन की शर्त खत्म कर दी गई है।- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO कोविशील्ड (Covishield) ले चुके भारतीयों के लिए यूके में क्वॉरंटीन की शर्त खत्म कर दी गई है।

नई दिल्ली: भारत के कड़े रुख की वजह से ब्रिटेन (United Kingdom) को झुकना पड़ा है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मान्यता को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई के आगे आखिरकार ब्रिटेन (UK) को झुकना पड़ा है। कोविशील्ड (Covishield) ले चुके भारतीयों के लिए यूके में क्वॉरंटीन की शर्त खत्म कर दी गई है। बता दें कि, ब्रिटेन सरकार आगामी 11 अक्तूबर से नए नियम लागू करेगी। 

कोविड रोधी टीके के प्रमाणन संबंधी विवाद को खत्म करते हुए ब्रिटेन ने गुरुवार को घोषणा की कि कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को अब 11 अक्टूबर से ब्रिटेन पहुंचने पर पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ''ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं। पिछले महीने के दौरान करीबी सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद।''

अपने नवीनतम यात्रा दिशा-निर्देशों में ब्रिटेन ने कहा कि ''लाल सूची'' सात देशों तक सीमित हो जाएगी और 37 नए देशों तथा क्षेत्रों के टीकाकरण के प्रमाण को मान्यता दी जाएगी। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने भारत, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की सहित दुनिया भर के 37 देशों और क्षेत्रों के लिए टीकाकरण आगमन प्रणाली का विस्तार किया है। भारत ने इससे पहले कहा था कि वह टीका प्रमाणन विवाद का समाधान खोजने को लेकर आशान्वित है, जिसके कुछ घंटे बाद यह घोषणा सामने आई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement