Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में विकास देखकर पीओके के लोग भारत में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे : सत्यपाल मलिक

कश्मीर में विकास देखकर पीओके के लोग भारत में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे : सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को बलप्रयोग के जरिए वापस लेने के बदले जम्मू कश्मीर में विकास को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ के लोगों को ‘‘विद्रोह’’ करने और भारत में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 18, 2019 21:55 IST
Sataypal Malik, PoK, Pak, India,J-K,Guv- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO No need of force to wrest PoK from Pak, people will join India after seeing devpt in J-K:Guv

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को बलप्रयोग के जरिए वापस लेने के बदले जम्मू कश्मीर में विकास को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ के लोगों को ‘‘विद्रोह’’ करने और भारत में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।   मलिक ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ मंत्री बलपूर्वक पीओके को पाकिस्तान से वापस लेने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 10- 15 दिनों से देख रहा हूं कि हमारे कई मंत्री पीओके पर हमला कर उसे वापस लेने आदि के बारे में बार-बार बात करते रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि अगर पीओके अगला लक्ष्य है तो हम इसे जम्मू कश्मीर के विकास के आधार पर ले सकते हैं।’’ 

मलिक ने कहा, ‘‘अगर हम जम्मू कश्मीर के लोगों को प्यार और सम्मान दे सकते हैं तथा उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, विकास और समृद्धि ला सकते हैं, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि साल भर के अंदर भीतर पीओके में विद्रोह हो जाएगा और आप इसे बिना किसी टकराव के प्राप्त पीओके के निवासी खुद कहेंगे कि वे इस तरफ आना चाहते हैं। यह पीओके के लिए मेरा रोडमैप है।’’

मलिक ने देशवासियों से कश्मीर के लोगों के साथ प्यार और सम्मान के साथ व्यवहार करने का आह्वान किया और कहा कि हर राज्य में कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों में 22,000 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं और उनके साथ प्यार से पेश आना चाहिए। कश्मीर के लोगों के साथ प्यार और सम्मान से पेश आना चाहिए।’’ उन्होंने रोशनी योजना में कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मामले दर्ज किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से 25,000 करोड़ रुपये का घोटाला है। मलिक ने कहा कि सरकार ने इस सर्दी से जम्मू और श्रीनगर शहरों को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। 

राज्यपाल ने समारोह में मौजूद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह को राज्य में बिजली क्षेत्र में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर, जम्मू और लद्दाख में 15 बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया और और 20 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सिंह ने अपने संबोधन में जोर दिया कि आगामी सर्दियों में बिजली की आपूर्ति अतीत की अपेक्षा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित देश के सभी नागरिकों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदान करना है। सिंह ने कहा कि क्षेत्रों में पर्याप्त पनबजिली उत्पादन की क्षमता है और वह न केवल क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बना सकती है बल्कि अन्य राज्यों को भी बिजली दे सकती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement