नयी दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को होली की वजह से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को बताया कि इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर दो बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी और इसके बाद सेवा अपने तय हिसाब से चलेगी।
डीएमआरसी ने कहा कि 21 मार्च को ‘होली’ का त्यौहार होने के चलते मेट्रो सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।