चंडीगढ़: पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव दिया है कि राज्य में लड़कियों के स्कूलों में 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक तैनात नहीं किए जाने चाहिए। इस पर शिक्षक संघों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।
शिक्षक तबादला नीति 2018 के एक मसौदे के अनुसार, ‘‘लड़कियों के स्कूलों में 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक तैनात नहीं किए जाएंगे।’’
मसौदे को विभाग की वेबसाइट पर रखा गया है और 15 दिन के भीतर फीडबैक मांगा गया है। सरकारी शिक्षक संघ, पंजाब ने हालांकि प्रस्तावित कदम की निन्दा की है।
संघ के अध्यक्ष सुखविंदर चहल ने कहा कि वह राज्य सरकार के इस प्रस्तावित कदम की निन्दा करते हैं।