Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'लाल बहादुर शास्त्री, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की नहीं होगी जांच'

'लाल बहादुर शास्त्री, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की नहीं होगी जांच'

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच नहीं होगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 24, 2019 15:13 IST
No inquiry in death of Lal Bahadur Shastri Shyama Prasad Mukherjii and Deen Dayal Upadhayay- India TV Hindi
Image Source : SHYAMA PRASAD MUKHERJII A No inquiry in death of Lal Bahadur Shastri Shyama Prasad Mukherjii and Deen Dayal Upadhayay

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच नहीं होगी। बुधवार को सरकार की तरफ से राज्यसभा में यह बयान दिया गया। राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से लिखित में जबाव दिया गया है कि इन नेताओं की मौत की जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई जाएगी। 

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 11 जनवरी 1966 को तासकंद में संदिग्द परिस्थियों में मौत हो गई थी, हाल ही में उनकी मौत पर ताशकंद फाइल्स नाम से एक फिल्म भी बनाई गई है, जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 23 जून 1953 को श्रीनगर और दीनदयाल उपध्याय की 11 फरवरी 1968 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे, वे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रीमंडल में मंत्री भी रहे लेकिन नेहरू के साथ उनके मतभेद होने की वजह से उन्होंने मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया। 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। दीन दयाल उपाध्याय जनसंघ के अध्यक्ष होते थे, ऐसा कहा जाता है कि 11 फरवरी को 1968 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मुगल सराय स्टेशन पर मिला था। मोदी सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय के सम्मान में अब मुगल सराय स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रख दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement