Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन के साथ झड़प में कोई भारतीय सैनिक नहींं हुआ है गुम: सेना

चीन के साथ झड़प में कोई भारतीय सैनिक नहींं हुआ है गुम: सेना

भारतीय सेना की तरफ से साफ कर दिया है कि 15 जून की रात को चीनी सैनिकों के सात गलवान घाटी में हुई झड़प में कोई भी भारतीय सैनिक गुम नहीं हुआ है

Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated : June 18, 2020 16:28 IST
No Indian Troops Missing In Action with China says India...
Image Source : AP No Indian Troops Missing In Action with China says India Army

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी के साथ हिंसक झड़प में कुछ भारतीय सैनिक गुम भी हुए हैं। भारतीय सेना की तरफ से साफ कर दिया है कि 15 जून की रात को चीनी सैनिकों के सात गलवान घाटी में हुई झड़प में कोई भी भारतीय सैनिक गुम नहीं हुआ है। 

बुधवार को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसमें दावा किया गया था कि चीन की सेना ने कई भारतीय सैनिकों को बंदी बना लिया है। अमेरिकी अखबार ने सूत्रों के हवाले से इस खबर को लिखा था। हालांकि भारतीय सेना ने अमेरिकी अखबार के दावे को नकारते हुए साफ कर दिया है कि चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में कोई भी भारतीय सैनिक गायब नहीं हुआ है

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के उद्देश्य से लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भारतीय और चीनी सेनाओं ने मेजर जनरल-स्तर की वार्ता की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गलवान घाटी में सोमवार की शाम भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। इस झड़प में भारतीय सेना के लगभग 18 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। सूत्रों ने बताया कि गलवान घाटी के निकट दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता मंगलवार और बुधवार को बेनतीजा रही थी। मेजर जनरल स्तरीय बातचीत में गलवान घाटी से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लागू करने पर चर्चा हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement