Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अक्षरधाम के विस्तारित ढांचे के लिए पर्यावरण मंजूरी देने में कोई गलती नहीं हुई: NGT

अक्षरधाम के विस्तारित ढांचे के लिए पर्यावरण मंजूरी देने में कोई गलती नहीं हुई: NGT

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने बुधवार को कहा कि यहां अक्षरधाम मंदिर के विस्तारित ढांचे को पर्यावरण मंजूरी देने में एसईआईएए द्वारा कोई गलती नहीं की गई और यह यमुना के तटीय क्षेत्र का हिस्सा नहीं है।

Reported by: PTI
Published on: November 27, 2019 19:28 IST
Akshardham Temple- India TV Hindi
Akshardham Temple

नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने बुधवार को कहा कि यहां अक्षरधाम मंदिर के विस्तारित ढांचे को पर्यावरण मंजूरी देने में एसईआईएए द्वारा कोई गलती नहीं की गई और यह यमुना के तटीय क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि मंदिर प्रबंधन किसी जुर्माने के लिए जिम्मेदार नहीं है।

शीर्ष न्यायालय के फैसले में कहा गया था कि यह इलाका यमुना के तटीय क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘हम इस अर्जी को स्वीकार करते हैं और हमारा कहना है कि राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) द्वारा दी गई पर्यावरण मंजूरी में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है। साथ ही, परियोजना के प्रस्तावक किसी उल्लंघन को दर्शाये जाने के अभाव में कोई राशि जमा करने के जिम्मेदार नहीं है।’’

अधिकरण ने कहा कि जब कोई उल्लंघन ही नहीं हुआ तो कोई राशि क्यों जमा कराई जाए। ऐसा करने की कोई वजह नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘इस तरह, उच्चतम न्यायालय के फैसले और इस अधिकरण द्वारा स्वीकार किए गए विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आलोक में एसईआईएए द्वारा दी गई पर्यावरण मंजूरी में कोई त्रुटि नहीं है।’’

गौरतलब है कि अधिकरण ने इससे पहले केंद्र को अक्षरधाम मंदिर प्रबंधन द्वारा दायर एक याचिका पर एक स्थिति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। याचिका के जरिए अधिकरण के 2016 के आदेश के अनुपालन की मांग करते हुए एक कमेटी से यह फैसला करने को कहा गया था कि क्या विस्तारित ढांचा यमुना के तटीय क्षेत्र में आता है। एनजीटी ने जल शक्ति मंत्रालय को इस विषय में एक स्थिति रिपोर्ट तैयार करने और ई मेल के जरिये 25 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया। हरित अधिकरण ने 2015 में पर्यावरण मंत्रालय के दो कार्यालयी आदेशों को रद्द करते हुए कहा था कि इनमें अधिकारक्षेत्र और प्राधिकार का अभाव है।

दरअसल, ये आदेश बड़ी एवं छोटी परियोजनाओं के लिए मंजूरी के मुद्दे से जुड़े थे। बाद में अधिकरण ने मंदिर परिसर के विस्तार पर आई कुल लागत का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया था इस पर, मंदिर प्रबंधन ने इस आदेश के खिलाफ अधिकरण का रुख किया और कहा कि मंदिर का निर्माण 2005 में पूरा हुआ था और उस वक्त 2006 की पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना प्रभाव में नहीं थी तथा इसलिए पर्यावरण मंजूरी की जरूरत नहीं थी। पीठ ने पर्यावरणविद मनोज मिश्रा की याचिका पर यह आदेश दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement