नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना को आज किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय की तरफ से शिवसेना के वकील को बताया गया आज बेंच का गठन नहीं किया जा सकता लिहाजा कल सुबह 10.30 बजे वे अपनी याचिका दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने शिवसेना के वकील से मामले का उल्लेख बुधवार की सुबह प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष करने को कहा। शिवसेना के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका कब दायर की जाए, इस बारे में निर्णय बुधवार को लिया जाएगा।