भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राज्य में महामारी से 1906 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,780 हो गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1286 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,31,535 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 30 जिलों में पहले चरण के दूसरे दौर के टीकाकरण की शुरूआत की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्रही ने बताया कि अब तक 1,78,227 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है जबकि शेष 1,60,473 लोगों को दस फरवरी तक टीका लगाया जायेगा।
वहीं भारत 26 जनवरी तक 20.3 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक देकर सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला पांचवां देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बृहस्पतिवार दोपहर तक 25 लाख से स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
- लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोपी के परिवार का आया बयान, लगाया यह बड़ा आरोप
- क्यों टूटी जय और वीरू की दोस्ती? उत्तर प्रदेश पुलिस ने खोला राज़, देखें वीडियो
- 59 एप पर स्थायी बैन से बिलबिला उठा चीन, भारत के खिलाफ दिया यह बड़ा बयान
- किसान आंदोलन पर आया पाकिस्तान का भी बयान, जानें क्या कहा
- ट्रेन टिकट पर मिलेगा 10 परसेंट का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने छह दिनों में ही दस लाख लोगों का टीकाकरण कर लिया जबकि अमेरिका ने 10 दिनों, स्पेन ने 12 दिनों, इजराइल ने 14 दिनों, ब्रिटेन ने 18 दिनों, इटली ने 19 दिनों, जर्मनी ने 20 दिनों और यूएई ने 27 दिनों में इतने लोगों का टीकाकरण किया।