Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू से कहा, 20 जुलाई तक कन्हैया के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाएं

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू से कहा, 20 जुलाई तक कन्हैया के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाएं

मौखिक आदेश में न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने विश्वविद्यालय से कहा कि जहां तक जुर्माना भरने का मामला है , कुमार के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाया जाए। संबंधित न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण यह मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति पल्ली के समक्ष आया।

Reported by: Bhasha
Published on: July 18, 2018 13:52 IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू से कहा, 20 जुलाई तक कन्हैया के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाएं- India TV Hindi
दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू से कहा, 20 जुलाई तक कन्हैया के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाएं

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि वह छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ लगे जुर्माने के संबंध में 20 जुलाई तक कोई दंडात्मक कदम ना उठाए। गौरतलब है कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने के संबंध में 2016 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत-विरोधी नारेबाजी होने के सिलसिले में विश्वविद्यालय के अपीली प्राधिकरण ने कुमार पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

मौखिक आदेश में न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने विश्वविद्यालय से कहा कि जहां तक जुर्माना भरने का मामला है , कुमार के खिलाफ दंडात्मक कदम ना उठाया जाए। संबंधित न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण यह मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति पल्ली के समक्ष आया। न्यायमूर्ति ने कहा कि उन्होंने इसकी फाइल नहीं पढ़ी है और मामले को नियमित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।

कुमार की ओर से पेश हुई वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन और वकील तरन्नुम चीमा ने कहा कि मामले पर तुरंत सुनवाई इसलिए जरूरी है क्योंकि कुमार अब विश्वविद्यालय के छात्र नहीं रहे और जुर्माना भरने की आज अंतिम तारीख है। कुमार ने अपने खिलाफ लगे जुर्माने के संबंध में कल ही दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement