सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से शुरू हुआ विवाद अब कंगना और बीएमसी तक पहुंच गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस हिन्दुत्व पर हमला माना है। भाजपा नेता नीतिश राणे ने ट्वीट कहा कि यह लड़ाई कंगना और बीएमसी के बीच की नहीं है। यह उस शख्स पर हमला है जो हिंदुत्व का समर्थन कर रहा है और हिंदुत्व की बातें कर रहा है। दुर्भाग्य है कि बालासाहेब की शिवसेना यह कर रही है।
शिवसेना शासित बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर में 'अवैध निर्माण ' को गिरा दिया। BMC का मानना है कि कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्से का अवैध रूप से निर्माण किया गया है। BMC द्वारा ये कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है जब कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही है। कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस को तोड़ा गया।
हालांकि, कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई पर BMC ने सफाई दी है। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "ये शिवसेना की कार्रवाई नहीं है बल्कि BMC की कार्रवाई है। शिकायत मिलने के बाद ही BMC कार्रवाई कर रही है।' उन्होंने कहा, "कंगना लगातार बयानबाजी कर रही थीं। जुबान पर लगाम लगाएं।"