नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में ताजा घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जबतक चुनाव आयोग की तरफ से आगमी लोकसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं होता है तबतक इस देश में कुछ भी हो सकता है।
नीतीश कुमार ने कोलकाता में हुई घटना को लेकर कहा है जो लोग इस घटना में शामिल हैं वही इसके बारे मे सफाई दे सकते हैं, उन्होंने कहा कि वे इस तरह की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते। सीबीआई और सरकार को इसपर अपनी सफाई देनी चाहिए।
कोलकाता में रविवार रात को सीबीआई की टीम को बंधक बनाकर पुलिस थाने में रखा गया, सीबीआई की टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर रेड डालने गई थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को ही हिरासल में ले लिया। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ममता बनर्जी देर रात से ही मेट्रो चैनल पर ‘संविधान बचाओ’ धरने पर बैठ गई हैं।
पुलिस ने हालांकि देर रात को ही सीबीआई के अधिकारियों को रिहा कर दिया था लेकिन इस मामले के बाद केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने आ गए हैं और एक तरह का संविधान संकट पैदा हो गया है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को तय की है।