नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के समर्थन पर पार्टी में फूट पड़ गई है। पार्टी के महासचिव पवन वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह दी है। सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है और जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा में इसका समर्थन किया था, विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
पवन वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है। पवन वर्मा ने कहा कि यह बिल असंवैधानिक तथा भेदभाव पैदा करने वाला है और हमारे देश की धर्मनिर्पेक्षता, एकता तथा सदभाव की आत्मा के खिलाफ है।
नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार रात को लोकसभा से पास हो गया था, बिल के समर्थन में 311 वोट पड़े थे और विरोध में 80 वोट पड़े थे। लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड ने इस बिल के समर्थन में वोट किया था। अब यह बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश होने जा रहा है। अगर जनता दल यूनाइटेड बिल को समर्थन करने से पीछे हटता है तो सरकार को बिल पास कराने में परेशानी हो सकती है क्योंकि जनता दल सेक्यूलर से पहले शिवसेना ने भी साफ कर दिया है कि जबतक बिल को लेकर सारी बातें साफ नहीं हो जाती तक तक वह इसका समर्थन नहीं करेंगे। शिवसेना ने भी लोकसभा में बिल के समर्थन में वोट किया था।