मुंबई: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च के आखिर तक गंगा नदी 70-80 फीसदी तक साफ हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन के तहत पवित्र नदी की सफाई पर करीब 26,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
गडकरी ने यहां ‘इंडिया इंस्पायर्स: रिडिफाइनिंग द पोलिटिक्स ऑफ डिलिवरेंस’ के विमोचन के मौके पर कहा, “मार्च के आखिर तक गंगा 70-80 फीसदी तक साफ हो जाएगी। मुझे लगता है कि मार्च, 2020 तक नदी पूरी तरह साफ हो जाएगी।” दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट पर मंत्री ने कहा कि जहां तक अर्थव्यवस्था का सवाल है, दुनियाभर में आर्थिक वृद्धि के मामले में हम अब भी सबसे आगे हैं।