Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पलायन करने वालों के लिए राहत, नितिन गडकरी ने NHAI व टोल संचालकों को भोजन-पानी उपलब्‍ध कराने का दिया निर्देश

पलायन करने वालों के लिए राहत, नितिन गडकरी ने NHAI व टोल संचालकों को भोजन-पानी उपलब्‍ध कराने का दिया निर्देश

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलायन कर रहे मजदूरों को लेकर ट्वीट कर कहा है कि सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 28, 2020 14:13 IST
Union Minister Nitin Gadkari asks NHAI, toll operators to ensure food, water support to migrant work
Union Minister Nitin Gadkari asks NHAI, toll operators to ensure food, water support to migrant workers

नई दिल्‍ली। 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से देशभर से प्रवासी मजदूर और गरीब लोग बड़े-बड़े शहरों से पैदल ही अपने-अपने गांव की तरफ निकल पड़े हैं। इससे सड़कों व राजमार्गों पर बड़ी संख्‍या में लोग देखे जा सकते हैं। इस स्थिति को लेकर सरकार की निरंतर आलोचना हो रही है। वहीं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पलायन करने वाले लोगों की मदद के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है। नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एएचएआई के चेयरमैन और विभिन्‍न टोल ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि वे राजमार्गों पर पलायन कर रहे मजदूरों के लिए भोजन व पानी का उचित प्रबंध करें।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलायन कर रहे मजदूरों को लेकर ट्वीट कर कहा है कि सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इन मजदूरों की व्‍यथा पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इन मजबूर हिंदुस्तानियों के साथ ऐसा सलूक मत कीजिए। हमें शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में छोड़ दिया है। ये हमारे अपने हैं। मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी है। कृपया इनकी मदद करिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement