नई दिल्ली: देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन का कहना है कि कहा कि सरकार ने एयरफोर्स की जरूरत के मुताबिक फ्रांस से 36 राफेल फाइटर प्लेन खऱीदने का फैसला फैसला किया है। निर्मला सीतारामन ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के शो आप की अदालत में ये बात कही। रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने यूपीए सरकार के दौरान हुई डील की तुलना में काफी कम कीमत में यह सौदा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंध, चीन और भारत संबंध से लेकर विजय माल्या के भारत से भागने के मुद्दे और अन्य सवालों के जवाब दिए।
लाइव अपडेट्स
- प्रधानमंत्री 2015 में पेरिस की यात्रा पर गए थे, जहां मेमोरेंडम ऑफ इंटेरेस्ट पर दस्तखत हुए। इसके लिए सीसीएस अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं थी। कीमतें तय होने के बाद ही इंटर-गवर्नमेंटल अग्रीमेंट पर सितंबर 2016 में दस्तखत हुए, और इसके लिए उसी साल अगस्त में सीसीएस से अंतिम स्वीकृति ली गई थी।’ : निर्मला सीतारामन
- 'राहुल जी किसके लिए परेशान हैं? ये जानकारी लेकर वह किनकी मदद करना चाहते हैं?.. पाकिस्तान की?.. चाइना की? .. भारत पर बुरी नजर रखनेवालों की?.. यही करना है क्या?.. देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष विपक्ष में बैठकर बार-बार ये कहते हैं तो मुझे दुख होता है।' : निर्मला सीतारामन
- हम पहले ही संसद में अपने लिखित जवाब में राफेल विमान की बेसिक कीमत बता चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी राफेल विमान के बेसिक मूल्य की तुलना उसके अंतिम मूल्य से कर रहे हैं। मुझे नहीं मालूम वो ये आंकड़े कहां से लाते हैं। एक बच्चा भी इसे समझ सकता है। उन्हें बेसिक मूल्य की तुलना करनी चाहिए। : निर्मला सीतारामन
- यूपीए सरकार ने राफेल डील को लंबे अर्से तक लटकाए रखा और अब राहुल दाम पूछते हैं। वो भी दाम हर जगह अलग-अलग बताते हैं: निर्मला सीतारामन
- 'हमारी विदेश मंत्री सुषमा जी ने संसद में जो बातें दो बार कहीं हैं मैं उसे दोहराना चाहूंगी। द पोजिशन (डोकलाम में) रिमेंस द सेम ऑफ्टर दे फेस ऑफ।'
- हम ‘10i’ के बेहद करीब थे, यानी कि 10 दिन के भीषण युद्ध की क्षमता के। यूपीए के शासनकाल के समय, दो या तीन मुख्य हथियारों का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले मनोहर पर्रिकर और फिर अरुण जेटली के आने के बाद तेज हुई।’: निर्मला सीतारामन
- सेना की जरूरतों के लिए साजो सामान खऱीदने के लिए यूपीए के 10 साल में काफी फाइलें पेंडिंग थी। एनडीए के सत्ता में आने के बाद,डिफेंस ऐक्विजिशन काउंसिल ने हथियारों के अधिग्रहण से जुड़े सारे अटके प्रस्तावों को काफी तेजी से निपटाया, और कोई भी प्रस्ताव अटका हुआ नहीं है: निर्मला सीतारामन
- 'दो सिर के बदले 10 सिर' लाने के दावे पर सीतारामन ने कहा, 'कट तो रहे हैं, डिसप्ले नहीं कर रहे हैं।'
- कश्मीर के लोगों का मन बदलने के लिए बंदूक अलावा और अन्य कोशिशें भी हो रही हैं-निर्मला सीतारामन
- पाकिस्तान की ओर आतंकवाद के समर्थन को लेकर दुनिया के कई देशों से हमारे प्रधानमंत्री ने बात की और इसका नतीजा है कि पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है: निर्मला सीतारामन
- मैं जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं कि आर्मी पूरी तरह से सक्षम और कंट्रोल में है: निर्मला सीतारामन
- 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हुआ था, हम जवाब दे रहे हैं: निर्मला सीतारामन
- जबतक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को मदद को मिलती रहेगी तबतक बातचीत करने में कोई फायदा नहीं है। हमारा रवैया स्पष्ट है -निर्मला सीतारामन
- पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने में हम सफल रहे--निर्मला सीतारामन
- बॉर्डर पर घुसपैठिए को खत्म करने में सफल रहे--निर्मला सीतारामन
- सीज फायर उल्लंघन का भी जवाब दे रहे हैं-निर्मला सीतारामन
- कश्मीर के लोगों का मन बदलने के लिए बंदूक अलावा और अन्य कोशिशें भी हो रही हैं-निर्मला सीतारामन