Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' विजन को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' विजन को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 15, 2020 19:03 IST
Nirmala - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सरकार माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आई है :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली. आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'ग्लोबल आउटरीच के साथ वोकल फॉर लोकल' के पीएम के विजन को लागू करने के उद्देश्य से, 2 लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज की मदद के लिए एक योजना शुरू की जाएगी ताकि स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में सुधार, खुदरा बाजारों के साथ एकीकरण के साथ-साथ आय में सुधार पर भी फोकस किया जा सके।

उन्होंने बताया कि सरकार माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आई है। उन्होंने बताया कि Micro Food Enterprises, Farmer Producer Organisations, Self Help Groups और Cooperative को सपोर्ट किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया विभिन्न राज्य के लिए कलस्टर बेस्ड अप्रोच अपनाई जाएगी, जैसे यूपी के लिए आम, कश्मीर के लिए केसर, नार्थ ईस्ट के लिए बांस, आंध्र प्रदेश के लिए मिर्च।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement