नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 2 महीनों में किसानों की मदद के लिए सरकार ने कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत 18,700 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। फसल बीमा योजना के तहत 6400 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर 74 हजार 300 करोड़ रुपये की खरीद की गई है।