Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE UPDATES: पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाए गए चारों दोषियों के शव

LIVE UPDATES: पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाए गए चारों दोषियों के शव

निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चोरों आरोपियों की फांसी रोकने की याचिका को खारिज कर दिया। अब आज सुबह 5:30 बजें चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर दोषी ठहराया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 21, 2020 11:36 IST

निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के चारों दोषियों को आज सुबह 5.30 बजे फांसी दे दी गई। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर दोषी ठहराया गया था। सात साल तीन महीने पहले दिल्ली में एक चलती बस में हुई निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था। यह पहला मौका है जब दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में चार लोगों को एक साथ फांसी दी गई है। दोषियों की फांसी के क्रियान्वयन को एक अदालत को तीन बार इस आधार पर टालना पड़ा था कि दोषियों ने अपने सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है और किसी ना किसी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास थी।

Latest India News

Nirbhaya Case Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:59 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    चारों दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाए गए

    निर्भया मामले के चारों दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाए गए। चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टरों का एक पैनल दिन में अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करेगा। चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 23 वर्षीय फिजियोथेरैपी की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था और शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें फांसी दी गई। 

  • 5:45 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मुझे अपनी बेटी पर गर्व है- निर्भया की मां

  • 5:45 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    निर्भया की मां ने कहा, "फाइनली आज मेरी बेटी को इंसाफ मिला"

  • 5:44 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    चोरों दोषियों को फांसी दी गई। जेल के डीजी ने फांसी की पुष्टि की।   

  • 5:24 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    चारों दोषियों के पांव बांधे गए, फांसी के तख्ते पर सभी को खड़ा किया गया, सभी के चहरे पर काले कपड़े ढके दिए गए है। थोड़ी देर में दे दी जाएगी फांसी।

  • 5:14 AM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 5:12 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को दी जाएगी फांसी।

  • 5:10 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    फांसी कोठी के बाहर पहुंचे चारों दोषी, दोषियों के हाथ पीछे बांधे गए। लगभग 20 मिनट बाद चारों को फांसी दी जाएगी। 

  • 5:02 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    निर्भया को दोषियों के हाथ पीछे से बांधे गए, दोषियों को काली कोठी ले जाने की तैयारी, लगभग 29 मिनट बाद चारों को फांसी दी जाएगी।

  • 4:56 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    विनय ने रोते हुए कहा- मैं मरना नहीं चाहता, अन्य दोषी कपड़े पहन कर तैयार, दोषियों को फांसी घर ले जाने की प्रक्रिया शरु

  • 4:51 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ जेल के बाहर लोगों की भारी भीड़, दोषियों को 40 मिनट बाद फांसी दी जाएगी।

  • 4:49 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    चारों दोषियों को भगवान को याद करने का वक्त दिया गया है। इसके अलावा नाश्ता करने का भी विकल्प उनके पास है।

  • 4:32 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    चारों दोषियों को पहनने के लिए नया कुर्ता पाजामा दिया गया, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुरक्षाकर्मियों के साथ दोषियों की सेल में पहुंचे।

  • 4:13 AM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 3:54 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    पूरी तिहाड़ जेल को लॉकडाउन किया गया, जल्लाद जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है। चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरु हो चुकी है। 

  • 3:51 AM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 3:48 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    निर्भया की मां आशा देवी ने पवन सिंह की याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले पर कहा कि मैं आज संतुष्ट महसूस कर रही हूं, आखिरकार हमारी बेटी को न्याय मिला है। इस अपराध से पूरा देश शर्मसार हुआ, आज देश को न्याय मिला।

  • 3:48 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    पवन सिंह की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई। चारों दोषियों को सुबह 5:30 बजे फांसी तय।

  • 2:56 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    निर्भया के माता-पिता सुप्रीम कोर्ट में मौजूद, तीन जजों की बैंच कर रही है सुनवाई।

  • 2:54 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    उच्चतम न्यायालय में पवन गुप्ता की याचिका पर सुनवाई शुरु हुई। दोषियों के वकील एपी सिंह, पवन गुप्ता की तरफ से उनकी फांसी रोकने पर दलील रख रहे है।

  • 2:51 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके है। सुप्रीम कोर्ट जल्द ही 2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में मौत की सजा के दोषियों की याचिका जिसमें उनकी फांसी पर रोक की मांग की गई है उसपर सुनवाई करेंगा। 

  • 2:26 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    निर्भया 2012 सामूहिक बलात्कार मामला: उच्चतम न्यायालय सभी चार मृत्युदंड पाए दोषियों की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। अब आज रात 2:30 बजे फांसी पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

  • 1:49 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के सामने दोषियों के वकील एपी सिंह ने याचिका मेंशन कर दी है।

  • 1:47 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ जेल में चारों दोषी अलग-अलग सेल में लेटे हुए है। इस चारों को गहन निगरानी में रखा गया है।

  • 1:35 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    दोषियों के वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के घर पहुंच चुके है, सुनवाई के लिए रातभर खुला है सुप्रीम कोर्ट। 

  • 1:32 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक मिली अंतिम जानकारी के मुताबकि चारों दोषियों में से कोई 12 बजे तक सोया नहीं था। उनकी पूरी नजर कोर्ट की सुनवाई पर थी।उन्होंने कोर्ट की सुनवाई की एक एक डिटेल अपनी अंतिम इच्छा के रूप में तिहाड़ से ली और आगे भी देते रहने की बात कही थी।

  • 1:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ डीजी संदीप गोयल, एआईजी पीआरओ राजकुमार ने कहा कि सब तैयारियां पूरी है। जल्लाद पवन सो रहा है अब उसका काम पूरी तरह तैयार है।

  • 1:29 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    तिहाड़ में फांसी को लेकर तैयारियां पूरी है। जो स्टाफ फांसी देगा वो जेल में ही मौजूद है। सिर्फ मजिस्ट्रेट सुबह-सुबह जेल आएंगे।

  • 1:03 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ दोषियों के वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। रात ढाई बजे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट रात को सुनवाई के लिए खुला हुआ है। 

  • 12:57 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें आज न्याय मिलेगा और सभी दोषियों को आज सुबह फांसी दी जाएगी: आशा देवी, निर्भया की मां

  • 12:49 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मां आशा देवी ने कार्ट द्वारा दोषियों की याचिका खारिज करने के बाद कहा कि दोषियों को बहुत समय दिया गया, फांसी की सजा में देरी के लिए कई दलीलें दी गईं। हाईकोर्ट में उनकी याचिका खारिज हो गई है, हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, वहां भी इसे खारिज कर दिया जाएगा। आज सुबह दोषियों को फांसी दी जाएगी।

  • 12:43 AM (IST) Posted by Tejeshwar

    दिल्ली गैंग-रेप के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि मैं अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। उन्होनें कहा कि मैं ऑर्डर की कॉपी मिलने का इंतजार कर रहा हूं जिसके बाद में सुप्रीम कोर्ट में जाऊंगा। उन्होनें कहा कि मैंने रजिस्ट्रार से बात की है, मैं उसके पास जाऊंगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement