नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के 4 दोषियों में से एक विनय ने फांसी से बचने के लिए कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर दी है, याचिका में डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग रखी गई है। मंगलवार को चारों दोषियों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया था और दोषियों के पास क्यूरेटिव याचिका का विकल्प खुला था जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दिए जाने का आदेश दिया है। हालांकि 22 जनवरी तक चारो दोषी अपने लिए उपलब्ध कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्यूरेटिव याचिका में फैसले के तकनीकी पहलुओं की ओर ध्यान दिलाता है, याचिका दाखिल करने वाला पक्ष जजमेंट में सुधार की मांग करता है। हालांकि इसके लिए किसी वरिष्ठ वकील की सिफारिश की जरूरत होती है, सिफारिश के बिना यह याचिका दाखिल नहीं की जा सकती। विनय ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है और अगर याचिका खारिज होती है तो दोषी के पास दया याचिका का विकल्प रहेगा।