Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 9 साल पहले इसी दिन कामत ने जिस शवदाह गृह का किया था उद्घाटन, वहीं हुआ अंतिम संस्कार

9 साल पहले इसी दिन कामत ने जिस शवदाह गृह का किया था उद्घाटन, वहीं हुआ अंतिम संस्कार

कामत ने 23 अगस्त 2009 को उपनगरीय चेंबूर में पुनर्निर्मित चरई शवदाह गृह का उद्घाटन किया था जो उनके आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 23, 2018 23:05 IST
Nine years ago on this day, Gurudas Kamat inaugurated same...
Nine years ago on this day, Gurudas Kamat inaugurated same crematorium

मुंबई: एक विचित्र संयोग आज तब देखने को मिला जब कांग्रेस के दिवंगत नेता गुरुदास कामत का दाह संस्कार उसी शवदाह गृह में किया गया जिसका उद्घाटन उन्होंने 9 साल पहले इसी दिन किया था।

कामत ने 23 अगस्त 2009 को उपनगरीय चेंबूर में पुनर्निर्मित चरई शवदाह गृह का उद्घाटन किया था जो उनके आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उस वक्त वह एक केंद्रीय राज्य मंत्री थे।

कल राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। आज उसी शवदाह गृह में उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

शवदाह गृह के प्रवेश द्वार पर एक पट्टिका पर दर्ज था कि वह उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। शहर में एक आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पट्टिका की तस्वीर ट्वीट कर इस संयोग की ओर ध्यान दिलाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail