नई दिल्ली। दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े के साम्प्रदायिक रंग लेने के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें चार नाबालिग हैं। गिरफ्तार किए गए ये सभी लोग सीसीटीवी फुटेज में पथराव करते दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री को दी हालात की जानकारी
दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में उपजे तनाव की जानकारी दी और बताया कि वहां हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं। पटनायक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने शाह को इलाके में शांति बहाली के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया।
एसआईटी जांच के लिए जनहित याचिका दायर
दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दायर कर पुरानी दिल्ली में एक मंदिर पर हमले के पीछे कथित साजिश का पता लगाने के लिए एसआईटी जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) दुर्गा मंदिर पर हमले की जांच करे और अपराध के असली दोषी की शिनाख्त करे। अदालत इस जांच की निगरानी करे।याचिकाकर्ता अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में यह भी आग्रह किया है कि अदालत इसपर सख्त कार्रवाई करे और उचित मार्ग निर्देश सूत्रबद्ध करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। याचिका में दावा किया गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मंदिर पर हमले ने देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत की हैं...’