Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब के पटियाला में पुलिस पर हमला करने, ASI के हाथ काटने के मामले में 7 गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला में पुलिस पर हमला करने, ASI के हाथ काटने के मामले में 7 गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला जिले में पुलिस टीम पर हमला करने और एएसआई के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से 5 निहंग सिख समेत 7 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 12, 2020 15:05 IST
Nihang Policeman, Patiala Nihan Police, Nihang Policemen, Nihang Patiala Punjab
Punjab: 'Nihangs' attack policemen in Patiala, ASI's hand chopped off, 7 arrested | ANI Photo

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले में पुलिस टीम पर हमला करने और एएसआई के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से 5 निहंग सिख समेत 7 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 7 में से 5 वे लोग हैं जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे। लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मंडी के बाहर अवरोधक लगाए थे और लोगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कह रहे थे।

कर्फ्यू पास दिखाने की बजाय मारी टक्कर

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 4-5 ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था। इसी दैरान मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिए कहा। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने घटना के बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।’ 


तलवार से काटा ASI का हाथ, बाद में हुए अरेस्ट
उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, ‘तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) का हाथ काट डाला गया। पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है।’ ASI को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे PGIMER चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर पास के बलबेरा गांव में फरार हो गए और उन्हें वहां के गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गुरुद्वारा के पास रोकी गई आवाजाही
उन्होंने बताया कि सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों को परिसर से निहंगों को बाहर निकालने के लिए तैनात किया गया। साथ ही बताया कि गुरुद्वारा के आस-पास लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘आज सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, निहंगों के एक समूह ने पटियाला के सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर दिया। एएसआई हरजीत सिंह जिनके हाथ काट दिए गए वह पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।’ 

कोरोना वायरस के चलते लागू हैं पाबंदियां
DGP गुप्ता ने अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जनों को इस काम में लगाया है, सर्जरी शुरू हो चुकी है। पूर्ण सहयोग के लिए पीजीआई का आभार। पीजीआई निदेशक ने बताया कि दो वरिष्ठ सर्जनों ने सर्जरी शुरू कर दी है जो अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हम सभी उनके पूर्ण स्वस्थ होने की वाहेगुरु से प्रार्थना कर रहे हैं।’ यह वारदात तब हुई जब कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में पाबंदियां लागू हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement