नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने रविवार को अपनी खराब सेहत को लेकर चल रही इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि उनकी मौत हो चुकी है और सूडान के उनके जैसे दिखने वाले एक बहुरुपिये को उनकी जगह बैठा दिया गया है।
बुहारी ने पोलैंड के कैटोविस में संयुक्त राष्ट्र की सीओपी 24 जलवायु शिखरवार्ता में शामिल होने के दौरान नाइजीरिया के प्रवासी नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘यह मैं ही हूं, आपको भरोसा दिलाता हूं। जल्द मैं अपना 76वां जन्मदिन मनाऊंगा और मैं अब भी मजबूती से काम करुंगा।’’
उन्होंने ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब वीडियो पर बार-बार किये जा रहे गलत दावों पर लोगों के सवालों के जवाब दिये। सोशल मीडिया वेबसाइटों पर कहा जा रहा है कि अफ्रीका की सर्वाधिक आबादी वाले इस देश के राष्ट्रपति के रूप में ‘जुबरिल’ नामक बहुरुपिया बैठा है।
बुहारी के प्रवक्ता गरबा शेहू की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कई लोगों को लगा कि खराब सेहत के दौरान मेरी मौत हो गयी। कुछ लोग तो उप राष्ट्रपति तक पहुंच गये और उनसे खुद को उनका सहायक बनाने के लिए कहने लगे क्योंकि उन्हें लगा कि मेरी तो मौत हो चुकी है।’’