श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 31 जनवरी को हुई मुठभेड़ की जांच अपने हाथ में ले ली है जिसमें जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए एजेंसी को निर्देश दिया कि वह उन परिस्थितियों की जांच करे जिनमें तीन आतंकवादी सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू कश्मीर में घुस आए थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें उस आत्मघाती हमलावर का एक रिश्तेदार शामिल है जिसने पिछले साल पुलवामा में विस्फोट किया था। उस विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादी ट्रक में सवार होकर कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे।